यूथ फ्रंट जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगा

नयी दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों की युवा शाखाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख छात्र समूह इंडिया यूथ फ्रंट ने बुधवार को कहा कि वह ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (नीट) परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की कथित घटनाओं के खिलाफ आठ जुलाई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा। 

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि भारतीय युवा मोर्चा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की कथित घटनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा और आगे की रणनीति आठ जुलाई को तय की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने पांच मई को नीट-यूजी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नतीजे चार जून को घोषित किए गए, लेकिन उसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे।

Related Articles

Back to top button