भीषण सड़क हादसा 12 की मौत

उत्तराखंड में आज बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रेपो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरा गया। ट्रेवलर में 25 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से 4 की हालत नाजुक है। हादसा रुद्रप्रयाग शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर हाईवे पर गांव रतौली के पास हुआ।

ग्रामीण, पुलिस, प्रशासन, DDRF, NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। SP रुद्रप्रयाग डॉ वैशाखा ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि उन्हें टेंपो ट्रेवलर के नदी में गिरने की सूचना मिली थी। हादसाग्रस्त सभी लोगों को नदी से निकाला गया है। उसमें से 15 यात्रियों को हॉस्पिटल भेजा गया, जिनकी हालत नाजुक है, लेकिन खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री धामी को हादसे की रिपोर्ट दे दी गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन से अपडेट लिया। उन्होंने एक ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने हादसे की जांच करने के आदेश भी दिए हैं। हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ तो कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं। उन्होंने हादसाग्रस्त लोगों के परिजनों से हिम्मत रखने की अपील की। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। लोगों ने मिलकर अपने स्तर पर बचाव अभियान चलाया और ट्रेवलर से लोगों को निकालकर सड़क पर पहुंचाया। इसके बाद घायलों को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर गुप्तकाशी ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button