रोहिणी आचार्य पटना से सिंगापुर के लिए रवाना हो रही थी। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा हमारे बड़े हैं और हम उनसे आशीर्वाद लेते रहते हैं। अब तो चाचा ही बताएंगे कि वो हमारे पास कब आएंगे। चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब होगी। उसे आराम करने दो. दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने रोहिणी आचार्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोबारा इंडिया ब्लॉक आने की संभावनाओं पर सवाल पूछा था।
सवाल के जवाब में राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि हम उन्हें क्यों लाएंगे? वह हमारे बड़े हैं और हम उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं। हमें इंतजार करना चाहिए कि चाचा कब आएंगे और हमें आशीर्वाद देंगे। बिहार के नेताओं को बड़े विभाग नहीं मिलने के सवाल और मीडिया रिपोर्ट पर राजद नेता रोहिणी आचार्य का कहना कि असलियत सामने आ गई है। उन्होंने जनता से बहुत झूठे वादे किए। उन्होंने बिहार को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी बोल रही है कि हमें झुंझूना पकड़ा दिया गया।
वहीं सिंगापुर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने बच्चों से मिलने सिंगापुर जा रही हूं। 15 दिन में लौटकर वापस आऊंगा। सारण की जनता के बीच जाऊंगी। उन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। वहीं, सारण जिले में मतदान के बाद हुई हिंसा के खिलाफ भाजपा की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का नाम भी शामिल है। मतदान के अगले दिन हुई इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ा तेलपा इलाके में घटी थी।