राज्य के युवा नौकरी के लिए तरस रहे

जम्मू कश्मीर। राज्य के युवा मतदाताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल में युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। इसके अलावा राज्य में कई बड़े घोटाले भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं पहुँच रही हैं। जिसकी वजह से कम उम्र में ही युवा शराब और ड्रग्स जैसे नशे के आदि हो जाते हैं।

युवाओं ने कहा कि अब युवा बदलाव चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पार्टियां अपने घोषणा पत्र की जगह अन्य मुद्दों पर बात करके लोगों का ध्यान भटका रही हैं। बातचीत के दौरान युवाओं ने अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सभी पार्टियों पर राजनीति में उनको आगे न बढ़ाने का भी आरोप लगाया है। युवाओं ने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर के लोग निश्चित ही विकास, रोजगार और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर ही मतदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button