उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में हरियाणा में बड़े घोटाले होते थे जबकि भाजपा नीत सरकार ने पारदर्शी प्रशासन दिया है।भाजपा के वरिष्ठ नेता धामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। हरियाणा की 10 संसदीय सीटों के लिए छठे दौर में 25 मई को मतदान होगा।
धामी ने रोहतक में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में कांग्रेस के शासन के दौरान ‘‘कई घोटाले’’ हुए, लेकिन हरियाणा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद पार्टी ने एक पारदर्शी प्रशासन दिया। उन्होंने दावा किया कि जहां कांग्रेस के शासनकाल में नौकरियां देने में भ्रष्टाचार और पक्षपात होता था, वहीं भाजपा सरकार पूरी तरह से योग्यता के आधार पर नौकरियां देती है।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और इसके घटक दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन है, जिसमें नेताओं के लिए अपना परिवार पहले है।उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने अपनी पार्टियों को बचाने और अपने भ्रष्टाचार व घोटालों को छिपाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत हाथ मिलाया है। धामी ने दावा किया कि यह गठबंधन तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करता है।