तेलंगाना की हैदराबाद सीट हाॅट सीटों में से एक हैं। यहां से भाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी के सामने माधवी लता को प्रत्याशी बनाया है। एक तरह जहां ओवैसी ब्रदर्स मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार कर रहे हैं तो वहीं उनके बयान पर भाजपा के नेता भी लगातार पलटवार कर रहे हैं। इस बीच हैदराबाद से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर मुझे भी मुख्तार अंसारी की तरह जहर दे दिया गया तो क्या होगा?
जानकारी के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी का यह वीडियाे हैदराबाद में संबोधित की गई जनसभा का है। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आखिर क्यों मुझे धमकियां दी जा रही हैं? क्यों मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई जा रही हैं? आखिर मेरा क्या कसूर है? क्या मैं आप लोगों के लिए हाॅस्पिटल बना रहा हूं, आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए नए स्कूल बनवा रहा हूं इसलिए ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कल को मुझे भी मुख्तार अंसारी की तरह जेल में जहर देकर दिया जा सकता है। ओवैसी ने कहा कि मैं न कभी इनसे डरा हूं, ना ही कभी डरूंगा। मैं सिर्फ इंशा अल्लाह से डरता हूं। हैदराबाद के अमन को बीजेपी और आरएसएस से खतरा है। तेलंगाना से बीजेपी को खत्म करना है और मजलिस का झंडा बुलंद करना है।