विमान आपस में टकरा गए

इंग्लैंड के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया जब 121 यात्रियों को लेकर जा रहा ब्रिटिश एयरवेज का एक विमान दूसरे विमान से टकरा गया। दूसरा विमान वर्जिन अटलांटिक का था जो टक्कर के समय खाली था। गनीमत रही हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में दोनों विमानों के विंग्स को नुकसान पहुंचा है।

जानकारी के मुताबिक वर्जिन अटलांटिक के बोइंग 787-9 विमान को टर्मिनल 3 से एयरफील्ड के दूसरे हिस्से में जाया जा रहा था जब यह घटना हुई। इस विमान ने कुछ समय पहले ही लैंडिंग की थी, इसलिए इसमें कोई यात्री या क्रू मेंबर नहीं था। वहीं, ब्रिटिश एयरवेज के घाना जा रहे विमान के यात्रियों के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई।

मामले की जांच की शुरुआत कर दी गई है। हीथ्रो एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि आपात सेवाओं और एयरलाइन पार्टनर्स के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी यात्री को चोट पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है। इस घटना से एयरपोर्ट के कामकाज पर भी कोई असर नहीं पड़ा है। बता दें कि इस हादसे के बाद दोनों विमानों के मेनटेनेंस को लेकर पड़ताल हो रही है।

Related Articles

Back to top button