
अरुणाचल प्रदेश में बीते दिनों केरल के 3 लोगों के शव संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे। अब अरुणाचल की पुलिस को इस मामले में ‘एलियन कनेक्शन’ की जानकारी मिली है। पुलिस ने कहा कि जांच में दस्तावेजों और चैट्स से पता चला है कि तीनों लोग एलियंस के अस्तित्व पर भरोसा करते थे। तीनों की पहचान नवीन, देवी और आर्या के रूप में हुई है। नवीन और आर्या पति-पत्नी थे जबकि आर्या उनकी दोस्त थी। तीनों के शव जिरो में एक होटल के कमरे में 2 अप्रैल को मिले थे। पुलिस को आर्या के लैपटॉप से कुछ दस्तावेज मिले हैं जिनमें एलियंस को लेकर कई अजीबोगरीब दावे किए गए हैं।
जांच के दौरान जब पुलिस ने आर्या के लैपटॉप की पड़ताल की तो उसमें उन्हें 466 पन्नों का एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट मिला। इसमें धरती के अलावा अन्य ग्रहों पर जीवन और एलियंस की धरती पर विजिट के बारे में बात की गई है। इसमें मिथि (Mythi) नाम के एक कैरेक्टर से बातचीत का उल्लेख भी किया गया है जिसे डॉक्यूमेंट में एक एलियन बताया गया है जो एंड्रोमेडा गैलेक्सी का रहने वाला है। इसमें मिथि से बातचीत पर पूरा एक पैराग्राफ है जिसकी हेडिंग ‘आंसर्स ऑफ एन एलियन फ्रॉम एंड्रोमेडा-वीडियो वन-सितंबर 10, 2010’ है। इसमें मिथि का एक स्केच मिला है जो काली टीशर्ट और काली पैंट पहने है। उसके सिर पर बाल नहीं हैं और आंखें बड़ी-बड़ी हैं।
डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि जैसा वैज्ञानिक बताते हैं कि डॉयनासोर्स की प्रजाति किसी एस्टरॉयड टकराने की वजह से खत्म हुई थी, यह गलत है। डायनासोर अभी भी जिंदा हैं। उन्हें एलियंस ने दूसरे ग्रह पर ट्रांसफर कर दिया था। इसमें लिखा है, ‘डायनासोर अभी भी जिंदा हैं और दूसरे प्लैनेट्स पर एक्टिव हैं। इन प्लैनेट्स उनके सर्वाइवल के लिए स्थिति बेहतर है।’ डॉक्यूमेंट के एक हिस्से में इस दावे को लेकर सवाल किया गया है कि अगर धरती के सभी डायनासोर खत्म हो गए थे तो हमें उनके अवशेष इतनी कम संख्या में क्यों मिले हैं? अगर एक समय में लाखों की संख्या में धरती पर डायनासोर थे और सभी खत्म हो गए तो हमें हर जगह उनके अवशेष मिलते।
इसमें कथित एलियन मिथि की ओर से यह दावा भी किया गया है कि एलियंस के कम से कम 58 अलग-अलग जातीय ग्रुप रेगुलर धरती पर आते रहते हैं। इसमें यह भविष्यवाणी भी की गई है कि आने वाले समय में 90 प्रतिशत इंसान और जानवरों को धरती से दो अन्य ग्रहों पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा। डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि इन ग्रहों पर इंसानों के विकसित होने की संभावना कहीं बेहतर होगी। इसमें एक यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट का लिंक भी मिला है। इस चैनल पर अपलोड वीडियोज मिथि के साथ बातचीत के बताए गए हैं, जिसमें वेबसाइट का यूज करने वाले लोगों के सवालों का जवाब एलियन देता है। इनमें से कई वीडियो 16 साल पुराने हैं।