
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बढ़ती सरगर्मी के बीच बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा हो गया है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे को लेकर चली रही चर्चा पर विराम लग गया है. महागठबंधन ने सहमति से सीटों का बंटवारा कर लिया है. आज यानी 29 मार्च को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया गया. आइए जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा किस तरह से हुआ है.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला के बारे में जानकारी दी.बिहार में आरजेडी 26, कांग्रेस 9, वाम दल 5, माले 3, सीपीआई 1 और सीपीएम को 1 सीट दी गई है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच फंसी पूर्णिया सीट पर बताया गया है कि इस पर आरजेडी प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाएगा. पूर्णिया सीट को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. उनका कहना था कि इस सीट से वह चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन अब यह तय हो गया है कि इस सीट पर आरजेडी का ही उमीदवार चुनाव लड़ेगा.
बिहार में आरजेडी को औरंगाबाद, मधेपुरा, गया, जमुई, नवादा, सारण, पाटलिपुत्र, बक्सर, उजियारपुर, जहानाबाद, दरभंगा, बांका, अररिया, मुंगेर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, मधुबनी, सीवान, हाजीपुर, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, सुपौल, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज और पूर्णिया सीट मिली है. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, भागलपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर, सुपौल और समस्तीपुर लोकसभा सीट आई है.
वहीं सीपीआईएमल को तीन सीट आरा, नालंदा और काराकाट दी गई है. सीपीआई को एक सीट बेगूसराय दी गई है. सीपीएम को एक सीट खगड़िया दी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि बिहार की 40 सीटों पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं. बिहार में भी सात चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, और 1 जून को वोट पड़ेंगे. प्रथम चरण का चुनाव 19 अप्रैल को है, जिसके लिए नामांकन की तिथि 28 मार्च को समाप्त हो गई.
An example is given by the natural numbers, partially ordered by divisibility, for which the unique supremum is the least common multiple and the unique infimum is the greatest common divisor. She gives Damien the Death Totem, while the rest of the team wields their own individual totems.