एप्पल पर मुकदमा दायर

न्याय विभाग ने एक मुकदमा दायर कर दावा किया है कि एप्पल ने अमेरिका में स्मार्टफोन के क्षेत्र में अवैध एकाधिकार बना रखा है जिससे प्रतिस्पर्धा और नवाचार नहीं हो पाता। न्यूजर्सी में संघीय अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि एप्पल के पास स्मार्टफोन बाजार में एकाधिकार है और वह आईफोन पर अपने नियंत्रण का इस्तेमाल ‘‘अवैध आचरण में शामिल होने’’ के लिए करता है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्याय विभाग और संघीय व्यापार आयोग से कानूनों को सख्ती से लागू करने का आह्वान किया है। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा, ‘‘उपभोक्ताओं को अधिक कीमत नहीं चुकानी चाहिए क्योंकि कंपनियां संबंधित कानूनों का उल्लंघन करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आरोप है कि एप्पल ने स्मार्टफोन बाजार में एकाधिकार बनाये रखा है, न केवल योग्यता के आधार पर प्रतिस्पर्धा से आगे रहकर, बल्कि संघीय कानून का उल्लंघन करके भी। यदि इसे चुनौती नहीं दी गई, तो एप्पल केवल अपने स्मार्टफोन एकाधिकार को मजबूत करना जारी रखेगा।

Treat all the mortgage interest you paid for mortgages secured by your home s as a personal expense and figure the amount that would be deductible as an itemized expense on Schedule A.

Related Articles

Back to top button