नवी मुंबई से आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की एक टीम ने मंगलवार दोपहर दोनों आरोपियों को जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) से पलास्पे की ओर एक ऑटो-रिक्शा में जाते हुए देखा था।
पनवेल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि एटीएस दल को उन दोनों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से तीन पैकेट में रखी 125.34 ग्राम एमडी रॉक (मेफेड्रोन) बरामद की।
अधिकारी ने बताया कि युगांडा की रहने वाली 34 वर्षीय फातिमा नायुतो और कर्नाटक के बिदर के रहने वाले 24 वर्षीय प्रवीण रामू राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे दोनों नवी मुंबई में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।