कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 8 मार्च को जारी की। इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम थे। अब मन में यह सवाल उठ रहा है कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट कब जारी करेगी। हालांकि, अब इससे पर्दा उठ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी 2 दिन उम्मीदवारों को नाम पर मंथन करेगी। इसके बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा। बताया जाता है कि करीब 15 सीटों पर अब तक आम सहमति नहीं बन पाई है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होनी है। ऐसे में उम्मीद है कि 12 मार्च को कांग्रेस अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में राहुल गांधी, शशि थरूर, भूपेश बघेल और केसी वेणुगोपाल समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।