नोएडा में एक बीमा कंपनी से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक चिकित्सक एवं एक मरीज समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ‘रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ के अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार रात इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, शैलेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने ‘रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ से स्वास्थ्य बीमा कराया था और उसने 2020 में इस बीमा के तहत दावा पेश करते हुए कहा था कि उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण सेक्टर 63 स्थित एक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि बीमा कंपनी ने शक होने पर इस मामले की जांच कराई और पाया कि शैलेंद्र कुमार ने डॉक्टर बी पी सागर और अन्य लोगों के साथ मिलकर कंपनी से धोखाधड़ी की और अस्पताल में अपने भर्ती होने की झूठी बात बताकर बीमा के लिए दावा किया।उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर सेक्टर 63 थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।