इटावा में बन रहा भव्य शिव मंदिर

इटावा: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो गई है. अब यूपी के इटावा जिले में भव्य शिव मंदिर बनाया जा रहा है. शिव मंदिर का नाम केदारेश्‍वर बताया जा रहा है और यह मंदिर केदारनाथ की तर्ज पर बन रहा है. खास बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव करवा रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर की खासियत.

केदारेश्वर महादेव मंदिर के लिए शालिग्राम शिला को नेपाल से लाया गया है. केदारनाथ तर्ज पर बन रहे शिव मंदिर का निर्माण कार्य 2020 से इटावा शहर के लायन सफारी के सामने शुरू किया गया था. इस मंदिर का निर्माण कार्य 95 फीसदी तक पूरा हो गया है. मंदिर बनने में अभी और कितना समय लगेगा, यह जानकारी अभी नहीं है. मंदिर का निर्माण कर रहे कारीगरों का कहना है कि अखिलेश यादव के ऊपर भगवान भोलेनाथ जी की कृपा है. नहीं तो इतना भव्य दिव्य मंदिर यहां बनना, यह तो असंभव सी बात है.

मंदिर की जो खास बात है वह मंदिर निर्माण कार्य में जुटे आकिर्टेक्ट के मुताबिक, यह मंदिर करीब 2000 साल तक मौजूद रहेगा. तब तक इस मंदिर में किसी भी तरह से कोई हानि नहीं हो सकती, क्योंकि इस मंदिर में जो पत्थर इस्तेमाल किया जा रहा है वह पत्थर कन्याकुमारी में ही पाया जाता है. इसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह पत्थर करीब 2 से 4 लाख साल पुराना है.

Related Articles

Back to top button