पाकिस्तान क्रिकेट में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान प्रधानमंत्री को सौंप दी गई है। जिसके बाद पाक बोर्ड को सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से नियंत्रण किया जाएगा। इसको करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान क्रिकेट को बचाना है। मगर अब देखना यह होगा कि यह कदम पाक क्रिकेट को किस दिशा की ओर लेकर जाता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इस समय काफी खराब चल रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 4 से भी बाहर होने के बाद पाक टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे। पहले बाबर आजम से कप्तानी छीन ली गई फिर उसके बाद कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला था। अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव देखने को मिला है। दरअसल पीसीबी अब सीधा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अधीन कर दी गई है। इसके बाद पीसीबी सारी रिपोर्ट्स को प्रधानमंत्री को सौंपेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट को देखते हुए यह काफी बड़ा कदम माना जा रहा है। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल इससे पहले पीसीबी आईपीसी के दायरे में संचालित किया जाता था और इसको प्रांतीय समन्वय मंत्रालय द्वारा नियंत्रण किया जाता था, लेकिन अब इसको सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से संचालित किया जाएगा।
दरअसल इस कदम को उठाने का मुख्य कारण पाक क्रिकेट को नए स्तर पर लेकर जाने पर है। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट में विकास और प्रदर्शन पर अधिक ध्यान दिया जा सके। हालांकि यह उम्मीद भी की जा रही है कि सीधा PMO के हाथों में क्रिकेट की कमान सौंपने के बाद भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट में यहां से बड़े बदलाव देखने को जरूर मिलने वाले हैं
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद देखना यह होगा कि अब यहां से पाकिस्तान क्रिकेट बढ़ोतरी करता है या फिर नहीं। दरअसल एक समय था जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया की बड़ी से बड़ी टीमों को टक्कर देने का दम रखती थी। अब वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पहले बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया।
कोचिंग स्टाफ में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे। इसके बाद भी पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन टेस्ट की सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी। इसके बाद टी20 के नए कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 4-1 से टी20 सीरीज में शिकस्त दे दी। जिसके बाद इस टीम पर कई बड़े सवाल खड़े होने लगे थे।