राजस्थान के अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक व्यक्ति ने छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बच्ची जब घर जा रही थी तभी आरोपी सचिन योगी उसे अपने कमरे में ले गया और कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची रोते हुए बाहर आई। उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।