
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की है। ये मैच कई मायनों में भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास रहा है।
इस मैच में स्टार ओपनर शुभमन गिल और तिलक वर्मा को मौका नहीं दिया गया। भारतीय टीम ने इस मैच को 26 गेंदे शेष रहते हुए छह विकेट से जीता है। इसी के साथ सीरीज भी भारत के नाम हुई है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने फिर से तूफानी पारी खेली और मैच भारतीय टीम की झोली में डाला। इस मैच में रोहित शर्मा काफी चर्चा में रहे क्योंकि उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में जीत हासिल कर एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। रोहित शर्मा एमएस धोनी के बराबर ही टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए है। रोहित की अगुवाई में भारतीय टीम ने 41वां टी20 मैच जीता, जिसके साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर कुल 53 मैच खेल चुके हैं जिसमें से 41 में जीत हासिल हुई है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 72 टी20 मैच खेले है। इसमें से उन्होंने 41 मैचों में जीत हासिल की जबकि 28 में हार का सामना करना पड़ा है। इनके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली आते हैं जिन्होंने 50 मैच बतौर कप्तान खेले हैं और 30 में जीत मिली है, जबकि 16 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच में रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड हुआ है। इसके तहत रोहित शर्मा सबसे अधिक टी20 सीरी जीतने वाले कप्तान भी बन गए है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अब तक कुल 12 सीरीज जीत चुकी है। इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 150 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। हालांकि फैंस को रोहित से 150 वें मैच में उनसे निराशा देखने को मिली क्योंकि रोहित इस मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए थे।
Kirkbride's name will also remain on her dressing room door as a permanent tribute to her. Then said he to them: "Would you not rather come and make the Torah your possession, that you may possess both this and the world to come?