माथुर/हापुड़. 15 जनवरी यानि आज मकर संक्रांति है और आज खरमास भी खत्म हो जाएगा. कल से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. 22 जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इन योग में कोई भी मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ होता है. पहले इस दिन शादी को लेकर लोगों में खास उत्साह नहीं था, लेकिन राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तय होने के बाद लोग इसी दिन शादी करने के लिए उत्सुक हैं. कई लोगों ने अपनी शादी की तारीख बदलकर 22 जनवरी तय कर दी है. भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के कारण शादी के बंधन में बंधने जा रहे युवा जोड़े 22 जनवरी के दिन को शुभ मान रहे हैं.
फार्म हाउस संचालक और होटल व्यवसायी मनोज कर्णवाल ने बताया कि उनके यहां 22 जनवरी को शादी की बुकिंग के लिए काफी डिमांड आ रही है. करीब 250 शादियां हापुड़ जिले में 22 जनवरी के दिन होने जा रही हैं. इसकी वजह है अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और लोग इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने तथा अपने साथ जोड़ने के लिए इसी दिन शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यों के लिए बुकिंग करा रहे हैं. मनोज कर्णवाल ने बताया कि उनके सभी होटल और फार्म हाउस 22 जनवरी के लिए पूरी तरह से बुक हैं. शहर के अन्य होटलों, फार्म हाउसों और मैरिज हाउसों में भी 22 जनवरी के दिन यही हाल है.
पंड़ित रंजीत कौशिक ने बताया कि 22 तारीख को आराध्य प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होने जा रही है. इसको लेकर उत्सव का माहौल है. इसी दिन को यादगार बनाने के लिए युवा जोड़े शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. यही वजह है कि उनके पास 22 जनवरी के लिए शादी के कई निमंत्रण आ चुके हैं. 22 जनवरी के दिन का शादी का मुहूर्त भी काफी शुभ है. इस दिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा तो हो ही रही है, साथ ही कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.
गौरतलब है कि 15 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद शादियों के लिए शुभ मुहूर्त 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. शादियों के लिए 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी की तारीख शुभ हैं. लेकिन अब युवा जोड़े इस प्रयास में हैं कि बजाए 22 जनवरी के आसपास की तारीखों में शादी करने की जगह वह 22 जनवरी के दिन ही अपनी शादी को करें. जिससे उनकी शादी भी यादगार बन जाए.