जम्मू कश्मीर में डीएम यानी जिलाधिकारी का पद अतर आमिर खान को मिला है। वे कुलगाम जिले के डीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। अथर को 2015 के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में दूसरा स्थान मिला था। तब उनकी सफलता, मेहनत और प्रतिभा के चर्चे पूरे देश में हुए थे। डीएम बनने की जानकारी अथर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है और समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया है। 8 जनवरी यानी सोमवार को उन्होंने गुलगाम के जिलाधिकारी के तौर पर पदभार ग्रहण किया।
अतहर आमिर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि, आयुक्त एसएमसी और सीईओ श्रीनगर स्मार्ट सिटी के रूप में लगभग 3 वर्षों तक श्रीनगर में काम करना जीवन भर का अवसर था। यहां सेवा करना मेरा सपना था और इन तीन वर्षों में मैंने अपना सपना जीया है। मैं इस अवसर के लिए बेहद आभारी हूं। मैं डीसी/डीएम कुलगाम के रूप में अपने अगले कार्यभार की ओर बढ़ रहा हूं। मैं समर्थन, प्यार और स्नेह के लिए श्रीनगर के सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं!
अतहर की शादी उनके ही बैच की टॉपर और चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी से हुई थी। शादी के तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद टीना डाबी ने राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गावंडे से दूसरी शादी कर ली थी। अतहर आमिर खान भी देश के सबसे चर्चित अधिकारियों में से एक हैं। वे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं।