कमरे में जलायी अंगीठी,दम घुटने से बच्‍चों की मौत

उत्तर प्रदेश । लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी कस्बे में कोयले के धुएं से दम घुटने से दो बच्‍चों की मौत हो गयी और उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ठंड से बचने के लिए मैलानी कस्बा निवासी रमेश और उसकी पत्नी रेनू ने बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में कोयले जलाए और अपने दोनों बच्‍चों बेटी अंशिका (आठ) और बेटे कृष्णा (सात) के साथ सो गये। मंगलवार की सुबह जब रमेश की भाभी ने कोई हलचल न होने पर उनका कमरा खटखटाया तो यह दुखद घटना सामने आयी। 

पुलिस के अनुसार, किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला गया तो रमेश, रेनू और दोनों बच्चे बेहोश मिले। सभी को तुरंत मैलानी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंशिका और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रमेश और रेनू को गंभीर हालत में खीरी जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मैलानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button