भाजपा-आरएसआरएस डरपोक : खड़गे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को डरपोक बताते हुए कहा है कि डर के मारे ही उन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया और अब पिछले 10 वर्ष से उनकी सरकार देश के लोगों को तंग कर रही है।

श्री खड़गे ने कहा कि देश में डर का माहौल पैदा किया गया है और यह माहौल उन लोगों ने पैदा किया है जो खुद डर के कारण अंग्रेजों के साथ मिलकर काम करते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस देश को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं इसलिए इनसे मुक्ति जरूरी है।

श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी, भाजपा-आरएसएस से डरने वाली नहीं है। भाजपा-आरएसएस डरपोक हैं। ये लोग डरकर अंग्रेजों के साथ काम करते थे, ये लोग डरकर माफीनामा लिखते थे। पिछले दस साल से भाजपा और आरएसएस देश को तंग कर रहे हैं। अगर संघ की सरकार को नहीं रोका गया तो देश बर्बादी की ओर जाएगा।

Related Articles

Back to top button