कोरोना से तीन की मौत,4100 से अधिक हुए एक्टिव

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के कुल 412 मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 293 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। तीनों ही मौतें कर्नाटक राज्य में हुई है। वर्तमान में देश में एक्टिव मामलों की संख्या 4170 तक पहुंच गई है।

आंकड़ों के मुताबिक केरल में मंगलवार को कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। केरल में कोरोना संक्रमण से कुल 32 मरीज ठीक हो गए है। एक्टिव मामले राज्य में 3096 तक हो गए है। वहीं महाराष्ट्र में 168, तमिलनाडु में 139, कर्नाटक में 436 एक्टिव मामले है।इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में नए वैरिएंट जेएन.1 के कुल 116 नए मामले दर्ज हो चुके है।  

Related Articles

Back to top button