अपनी स्पीच के लिए अलावा मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा, कॉन्ट्रोवर्सी के लिए भी जानें जानते हैं। आए दिन ये तरह-तरह के विवादों में घिरे रहते हैं। पिछले दिनों संदीप माहेश्वरी के एक एपिसोड घोटाले के चलते विवेक बिंद्रा विवादों में रहे, जिससे वो अभी बाहर निकले नहीं कि अब उन पर उनकी पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया है।
शादी के कुछ दिन बाद ही बिंद्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसका खुलासा 22 दिसंबर 2023 को हुआ है। इसके बाद से विवेक बिंद्रा के लिए कई नए सवाल खड़े हो चुके हैं। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ के अलावा बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो विवेक बिंद्रा को लोगों के बीच एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के लिए भी जाना जाता है।
इंटरनेट पर बिंद्रा की ढेरों मोटिवेशनल स्पीच वीडियो ने अपनी जगह बना रखी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोटिवेशनल स्पीकर के अलावा विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस डॉट कॉम के सीईओ और फाउंडर के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी ज्यादातर वीडियो नेटवर्क मार्केटिंग, बिजनेस और कमाई से जुड़ी हुईं हैं। आइए आपको विवेक बिंद्रा की 5 फेमस मोटिवेशनल स्पीच वीडियो दिखाते हैं।