भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा केंद्रीय कार्यालय विस्तार, नई दिल्ली में शुक्रवार को पार्टी की दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक’ का शुभारंभ किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी महामंत्री विनोद तावड़े ने मीटिंग में पहला विषय रखा कि लोकसभा चुनाव में 10% वोट बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर काम करना है, जिस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि हमारी योजनाएं गरीब, युवा, किसान और महिलाओं तक सही तरीके से पहुंच जायेंगी तो इससे हमें वोट बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी। इसके लिए जिन राज्यों में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ निकल रही हैं, उन पर फोकस किया जाये।
पीएम मोदी ने कहा कि नये मतदाताओं को यूपीए सरकार और एनडीए सरकार के अंतर समझाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बूथ मैनेजमेंट का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी के पक्ष में वोट बढ़ाने के लिए बूथ मैनेजमेंट पर फ़ोकस करना चाहिए।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी बूथ मैनेजमेंट को चुनौती के तौर पर लें। उन्होंने कहा कि संगठन शक्ति से ही जीत मिलती है। इसलिए पूरी तैयारियों के साथ जनता के बीच में जायें।’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि चार जातियों को ध्यान में रख कर काम करना चाहिए। ये चार जातियां हैं- युवा, गरीब, महिला और किसान। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अब मिशन मोड में काम करना होगा।