एनडीआरएफ मौके पर, राहत कार्य जारी

तमिलनाडु में बारिश से प्रभावित तटीय जिले तूत्तुक्कुडि में राहत कार्य जारी है और इस दौरान पुलिस के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने शनिवार को एसआईपीसीओटी औद्योगिक क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एनडीआरएफ की टीम ने एसआईपीसीओटी पुलिस के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित महिलाओं और बच्चों को नौका से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया। तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीना ने आज जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया।

सत्रह और 18 दिसंबर को अत्यधिक बारिश के कारण आई बाढ़ में तूत्तुक्कुडि-पलायमगोट्टई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंटोनियारपुरम के पास एक पुल टूट गया, जबकि तूत्तुक्कुडि-तिरुचेंदूर मार्ग पर एराल और अट्टूर में भी पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ में अब भी जलमग्न श्रीवैकुंटम, अट्टूर, एराल, अगरम और कयालपट्टिनम क्षेत्रों में भी राहत कार्य जोरों पर है। बाढ़ से हुए नुकसान का केंद्रीय टीम पहले ही निरीक्षण कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button