देश के उप-राष्ट्रपति और राज्य सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने के मामले में राहुल गांधी और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि संसद की अवमानना को लेकर लोकसभा और राज्यसभा से अब तक 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित किए जा चुके हैं। इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री थी और राहुल गांधी इसका वीडियो बनाते हुए नजर आए थे।