मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 38 ट्रेन कैंसिल 

भोपाल. मध्य प्रदेश में रेल यातायात को बेहतर करने का काम किया जा रहा. है. नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं. नई रेलवे लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है. इसी कड़ी में रामगंजमंडी से लेकर भोपाल कर नई ब्रॉडगेज लाइन डाला जा रहा. इस कार्य के चलते संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 38 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से इस रूट पर चलने वाली 2 ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले रेलवे ने 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया था. बुदनी के नजदीक तीसरी लाइन बिछाने और इंजौर-उज्जैन के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.

गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 29 दिसंबर 1,3 और 5 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 20415 वाराणसी इंदौर एक्सप्रेस 31 दिसंबर और 20416 इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 20413 वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर, 2 और 4 जनवरी तक प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 20414 इंदौर-वाराणसी 29 दिसंबर, 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 30 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 1 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 और 31 दिसंबर और 2 और 4 जनवरी को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अंबेडकर नगर 28 दिसंबर प्रारंभिक स्टेशन से रदद् रहेगी.
गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन 29 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 1 और 3 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर 3 और 5 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Related Articles

Back to top button