विधान सभा में उठा समिट बिल्डिंग में कम उम्र के बच्चों को शराब परोसने का मुद्दा

समिट बिल्डिंग के क्लबों में 21 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब परोसने का मुद्दा विधान सभा में उठ गया है। सपा विधायक अभय सिंह ने सदन में बताया कि 21 साल के कम उम्र के बच्चों को समिट बिल्डिंग के अंदर चलने वाले क्लबों में शराब परोसा जाता है। उन्होंने कहा कि वहां के क्लबों से अगर सीसीटीवी मंगा इसकी जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

भारतीय संस्कृति तार- तार हो रही

सपा विधायक अभय सिंह ने कहा कि क्लबों में भारतीय संस्कृति तार – तार हो रही है। मर्यादाएं इन क्लबों में भंग हो रही है। इसको कोई देखने वाला नहीं है। आबकारी विभाग कुछ नहीं करता है। उन्होंने कहा कि समिट बिल्डिंग सभी बार में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। रोज देखा जा सकता है कि लड़के – लड़कियां जिनकी उम्र 20 साल से कम हैं वह जमीन पर पड़े रहते हैं। आए दिन इस तरह के फोटो और वीडियो सामने आ रहे है। पुलिस उनको उठा के घर तक पहुंचाती है। उन्होंने इसके लिए पुलिस को धन्यवाद भी कहा।

बिल्डिंग में जाकर देख सकते है

अभय सिंह ने कहा कि किसी भी शनिवार को बिल्डिंग जाकर देख सकते है। भारतीय संस्कृति तार- तार हो रही है, मर्यादाएं भंग हो रही है। इसको लेकर मीडिया बोल रहा है कि लेकिन किसी भी आबकारी के अधिकारी को यह दिखाई नहीं देता है। बच्चों को वहां पर शराब परोसी जा रही और बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार 21 साल से कम उम्र के बच्चों को शराब देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएगी ? सरकार से मांग है कि वहां के सीसीटीवी फूटेज को मंगाईये और देखिए कि क्या स्थिति है। उन्होंने कहा कि शनिवार को विधानसभा से डेलीगेशन भेज दीजिए और फिर देखिए वहां क्या होता है।

10 बजे के बाद चढ़ता गया खुमार

रात 10 बजे के बाद कम उम्र के लड़के-लड़कियों की बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसके बाद बिल्डिंग से बाहर कई बार हंगामा करते हैं। स्थिति यह थी कि 16 से 18 साल के बच्चे खुलेआम कश लगाते नजर आए। सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने की मनाही के बाद भी वहां चक्कर लगा रही, पुलिस ने एक बार भी किसी से कुछ नहीं कहा।

Related Articles

Back to top button