
लखनऊ। लाइफ केयर टी-20 कप के फाइनल में मल्टी फेकेल्टी प्रोफसनल एरेना ने एलडीए को छह विकेट से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में मल्टी फेकेल्टी के बल्लेबाज गोविंद कुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह छक्का की मदद से 54 रन बनाये।
एलडीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शुभ सिंह शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं जीशान ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं मो. अल्ताफ ने 40 गेदों पर 58 रन और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं मल्टी फैकेल्टी ने मात्र चार विकेट खोकर 165 रन बना लिये और छह विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज आनंद प्रकाश मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं गोविंद ने सर्वाधिक छह छक्का की मदद से 54 रन बनाये। जिवेश ने 34 रन का योगदान दिया।