तूफानी शतक ठोककर बाबर-जयवर्धने जैसे दिग्गजों को दी टक्कर पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान की तरफ से युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दमदार शतक जड़ दिया है। तीसरे दिन की शुरुआत में बाबर आजम ने अपना विकेट भले ही गंवा दिया हो लेकिन दूसरे छोर से अब्दुल्ला ने कमाल की बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा।नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्तान की तरफ से युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दमदार शतक जड़ दिया है।
तीसरे दिन की शुरुआत में बाबर आजम ने अपना विकेट भले ही गंवा दिया हो, लेकिन दूसरे छोर से अब्दुल्ला ने कमाल की बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा, जबकि वह सिर्फ 14वां टेस्ट ही खेल रहे हैं। अब्दुल्ला शफीक ने तूफानी शतक ठोककर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है।
Abdullah Shafique: पाकिस्तान को मिल गया दूसरा ‘Babar Azam’
दरअसल, SL vs PAK के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 39 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और दमदार शतक ठोककर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
Syazrul Idrus ने T20I में 7 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी बैटर्स हुए बोल्ड, 5 बल्लेबाज जीरो पर OUT
अब्दुल्ला कोलंबो में सबसे कम उम्र के मामले में 150 से ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 23 साल 246 दिन की उम्र में कोलंबो में शानदार शतक ठोका। उनसे पहले महेला जायवर्धने ने ये कमाल भारत के खिलाफ 1999 में किया था। उन्होंने 21 साल 273 दिन में 150 रन से ज्यादा रन बनाए थे।
कोलंबो में एक टेस्ट पारी में 150+ रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर क्या इंग्लैंड को मिलेगा किस्मत का साथ? 5 अक्टूबर को होगी न्यूजीलैंड से भिड़त
21 वर्ष 273 दिन – महेला जयवर्धने भारत के खिलाफ, 1999
23 वर्ष 246 दिन – अब्दुल्ला शफीक श्रीलंका के खिलाफ, 2023
24 वर्ष 102 दिन – महेला जयवर्धने बांग्लादेश के खिलाफ, 2001
अब्दुल्ला शफीक के डेब्यू के बाद से एशियाई खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
अब्दुल्ला शफीक – 4 शतक
बाबर आजम – 4 शतक
एंजेलो मैथ्यूज – 4 शतक
दिनेश चंडीमल- 3 शतक
MLC 2023: Kohli के IPL के साथी ने MLC में लगाया तूफानी अर्धशतक, कौन हैं TSK के Milind Kumar?
यह भी पढ़ें
धनंजय डी सिल्वा 3 शतक
लिटन दास- 3 शतक
दिमुथ करुणारत्ने- 3 शतक
मुश्फिकुर रहीम- 3 शतक
इमाम-उल-हक- 3 शतक
बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए थे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन धनंजय डी सिल्वा ने बनाए थे। उन्होंने 57 रन की पारी खेली थी, जबकि पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट झटके। शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया था।