जैसलमेर। स्वर्ण नगरी के शिवालय सोमवती और हरियाली अमावस्या पर हर हर महादेव से गुंजायमान रहे।
सोमवती व हरियाली अमावस्या के कारण श्रावण के इस दूसरे सोमवार का विशेष महत्व हो गया। श्रीमुक्तेश्वर महादेव मन्दिर में ब्रह्ममुहूर्त में विशेष रूद्राभिषेक किया गया। दर्शनार्थी एवम् भक्तजनों ने जलाभिषेक व प्रातःकालीन आरती के साथ दानपुण्य भी किया। जैसलमेर के प्रायः सभी शिव मन्दिरों के प्रबन्धन के तत्वावधान में शिव पूजन के लिए भक्तजनों का सैलाब उमड़ रहा है। शहर के मुक्तेश्वर, शिवमड़ी, देवचंद्रेश्वर ,सोनार दुर्ग स्थित रत्नेश्वर महादेव आदि शिवालों में भक्तों की सुबह से ही दुग्ध व जलाभिषेक के साथ बिल्व पत्रों के साथ पूजन के लिए भीड़ उमड़ रही है। पूजा व त्रिपुण्ड लगाकर साधक व भक्त प्रसन्न हो कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। शिवालयों में रुद्राभिषेक, भव्य श्रंगार व महाआरती की विशेष धूम रहती है।