कीव। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले छह दिनों से जारी जंग में रूस के 5710 सैनिक मारे गए है। रूस ने छह दिनों में यूक्रेन में अपने सैनिकों का प्रतिशत 40 से बढ़ाकर 75 कर किया है।
सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया। जिसमें यह बताया गया है कि पिछले छह दिनों में रूस के 5710 जवान मारे गए हैं।
गत 24 फरवरी से आज सुबह छह बजे तक रूस के 5,710 सैन्यकर्मी और 200 कैदी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 29 विमान, 29 हेलीकॉप्टर, 198 टैंक, 846 बीबीएम / एपीवी, 77 आर्टिलरी सिस्टम, सात विमान भेदी युद्ध प्रणाली, 24 एमएलआरएस, 60 ईंधन टैंक, तीन यूएवी, दो नाव तथा 305 मोटर वाहन शामिल ध्वस्त किए गए हैं।