दिशा पाटनी ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग पूरी की


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी।

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ इंस्टा स्टोरी शेयर की हैं। स्टोरी में दिशा ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के शूटिंग सेट से अपनी टीम के साथ दो ग्रुप फोटो साझा की। फोटो को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा, “इट्स ए रैप हैशटैग एक विलेन रिटर्न्स।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिशा पाटनी के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया अहम किरदारों में नजर आयेंगी। फिल्म को मोहित सूरी निर्देशित कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को टी सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म एक विलेन फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म है।

Related Articles

Back to top button