रूस के कालिंग्राड में यंतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना की स्टेल्थ वॉरशिप हुई लॉन्च

दिल्ली। रूस के कालिंग्राड में यंतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना का वॉरशिप लॉन्च हुआ। इस मौके पर रूस में भारतीय राजदूत डी बाला वेंकटेश वर्मा भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि लॉन्च सेरेमनी के दौरान शिप को “तुशील’ नाम दिया गया, जिसे संस्कृत में रक्षक कहते हैं। भारतीय और रूची सरकार ने अक्टूबर 2016 में P1135.6 क्लास के लिए चार एडिशनल वॉरशिप बनाने का करार किया। इसमें से दो रूस में और दो भारत में बननी थीं।

नौसेना ने एक बयान में कहा कि इस शिप में स्टेल्थ टेक्नोलॉजी है, जिसके चलते शिप रडार की पकड़ में नहीं आता और पानी के अंदर कम आवाज करता है। यह शिप कृवक या तलवार क्लास की है। शिप को पानी में लॉन्च किए जाने का मतलब है कि शुरुआती चरण का निर्माण पूरा हो गया है। एडवांस्ड कंस्ट्रक्शन तब होगा जब जहाज पानी पर तैर रहा होगा।

 

Related Articles

Back to top button