इजराइल और हमास की जंग में 70 प्रतिशत घर तबाह

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते गाजा में लगभग आधी इमारतें और 70 प्रतिशत घर तबाह हो गए हैं। यह जानकारी टाइम्स ऑफ इजरायल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दी है। रिपोर्ट में गाजा पट्टी की सैटेलाइट तस्वीरों का एनालिसिस करके और अन्य रिमोट सेंसिंग तरीकों के आधार पर डाटा निकाला गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षतिग्रस्त इमारतों में फैक्टरियां, पूजा स्थल, स्कूल, शॉपिंग मॉल और होटल हैं। इसे लेकर इजराइल कह चुका है कि गाजा के आतंकी संगठनों ने कई स्कूलों, मस्जिदों और अन्य इमारतों को अपना ऑपरेशनल बेस बनाया था जिन्हें नष्ट करने के लिए किए गए हमलों का असर इन इमारतों पर पड़ा है।

इसमें यह भी बताया गया है कि गाजा के केवल 36 अस्पताल ऐसे हैं जहां मरीज जा सकते हैं। पानी, बिजली और संचार समेत सबसे बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में पॉलिटिकल साइंटिस्ट रॉबर्ट होप का कहना है कि गाजा का नाम उन शहरों में लिखा जाएगा जो बमों से तबाह हो गए।

उधर, टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल की सेना के हवाले से बताया है कि इजराइली एयरफोर्स और नेवी ने गाजा पट्टी में कई टेरर सेल्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। इसके अनुसार बीते कुछ दिनों के दौरान एयरफोर्स की मदद के साथ गाजा में दर्जनों आतंकी ऑपरेटिव्स का सफाया कर दिया गया है।

इजराइली सैनिकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में ऐसी दो इमारतों को भी तबाह कर दिया है जिनका इस्तेमाल हमास कर रहा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं जिनमें बम, बंदूकें और कम्युनिकेशन उपकरण शामिल हैं। वहीं, फिलस्तीनियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा में स्थित खान यूनिस में भी टैंक से हमला हुआ है और हवाई बमबारी की गई है।

Related Articles

Back to top button