पूर्व विधायक समेत 4 नेता कांग्रेस में शामिल

लोकसभा चुनाव से 2024 से पहले मणिपुर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक समेत 4 नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में यैस्कुल के पूर्व विधायक एलंगबाम चंद सिंह  बीजेपी नेता सगोलसेम अचौबा सिंह  वकील ओइनम हेमंत सिंह और थौदम देबदत्त सिंह शामिल हैं। चारों नेताओं ने इंफाल में कांग्रेस भवन में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अंगोमचा बिमोल अकोइजम  की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

डॉ. अकोइजम ने इस मौके पर लोगों से  मणिपुर की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए उचित फैसले लेने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर का अपनी अखंडता के साथ खड़े होने का एक समृद्ध इतिहास है। इसकी पहचान की रक्षा के लिए वर्षों से कई आंदोलन चलाए गए हैं। हालांकि, अब हम खुद को ऐसे मोड़ पर पाते हैं, जहां इसके कमजोर होने का खतरा है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक के लिए यह जरूरी है कि वह एकजुट हो और मणिपुर की अखंडता को खतरे में डालने वाली किसी भी ताकत से उसकी रक्षा करे।

डॉ. अकोइजाम ने लोगों के ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर अफसोस जताया और बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर के मूल निवासी होने के बावजूद हम अपनी ही भूमि पर आजादी से घूम नहीं सकते। इन प्रतिबंधों को हटाना चाहिए। बता दें कि आउटर मणिपुर सीट  पर 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। पहले चरण में 15 विधानसभा सीटों पर, जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। यह फैसला राज्य में जारी हिंसा की वजह से लिया गया है।

Related Articles

Back to top button