
प्रयागराज। बुधवार से उत्तर प्रदेश के 10 वीं और 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो जायेगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। उत्तर प्रदेश के 261 केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन होना है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन केन्द्रों पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार परीक्षार्थियों के हिसाब से करीब 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साफतौर पर निर्देश दिया है कि मूल्यांकन केन्द्रों पर 15 दिन के भीतर सारे 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकों की जांच का काम संपन्न हो जाना चाहिये। मूल्यांकन प्रक्रिया पर सीधे निगरानी रखने के लिये 261 केन्द्रों पर वायस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी लगाया गया है जिसे माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से जोड़ा गया है। परिषद मुख्यालय में बनाये गये कंट्रोल रुम में अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गयी है जिससे मूल्यांकन केन्द्रों पर किसी भी तरह की धांधली या अव्यवस्था पर सीधे निगाह रखी जा सके।
परिषद का साफतौर पर निर्देश है कि मूल्यांकन केन्द्र पर तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी आदमी का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। मूल्यांकन केन्द्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गयी और इस बात का सख्त निर्देश है कि मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल शिक्षकों और कर्मचारियों के अलावा और कोई भी व्यक्ति अगर केन्द्र में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इस साल भी 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में घोषित करेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की माने तो अप्रैल के आखिर तक परीक्षी परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।