भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण धीरे धीरे बढ़ने लगा है। नए साल की शुरुआत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। नए साल के अगले ही दिन भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं कोरोना के नए सबवेरिएंट यानी जेएन.1 के मामले बढ़कर कुल 263 पर पहुंच चुके है।
इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार जेएन.1 के सबसे अधिक मामले केरल में देखने को मिले है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के सब वेरिएंट जेएन.1 के मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मिल चुके है। इसके मामले धीरे धीरे लगातार बढ़ते जा रहे है। आईएनएसएसीओजी के मुताबिक अब तक ये मामले केरल (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा (1) में दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो दिसंबर में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के जेएन.1 वेरिएंट से संक्रमित 239 मामले दर्ज हुए थे, जबकि नवंबर में ये आंकड़ा महज 24 पर था। एक महीने के भीतर कोरोना के मामलों में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 वेरिएंट के तेजी से हुए प्रसार के बाद सख्ती दिखाई है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इस वायरस को भी निगरानी में रखना आवश्यक है। डब्ल्यूएचओ ने सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है।
गौरतलब है कि कुछ ही समय में जेएन.1 सब वेरिएंट के कई मामले विभिन्न देशों मे देखने को मिले है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि जेएन.1 वेरिएंट के मामले और कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए रखें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार यानी दो जनवरी को भी आंकड़े जारी किए है, जिके अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,565 है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार यानी दो जनवरी को भी आंकड़े जारी किए है, जिसके अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,565 है। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अपडेट किए गए आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नये स्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है।
वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।