
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 23 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस तबादला सूची में 10 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) सहित कई प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में सुधार और आगामी नीतिगत योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इन अफसरों में से कुछ ऐसे हैं जिन्हें लगातार कई बार से जिलाधिकारी के तौर पर जिले को संभालने की जिम्मदेारी सौंपी गई है। ये हैं रविंद्र कुमार मंदार, प्रियंका निरंजन, मनीष कुमार वर्मा, दीपक मीणा और मेधा रूपम। रविंद्र कुमार मंदार 2013 बैच के आईएएस हैं। वह लगातार चौथी बार जिलाधिकारी बने हैं। वह इससे पहले रामपुर, जौनपुर और प्रयागराज के डीएम रह चुके हैं। उनकी नई तैनाती गाजियाबाद में जिलाधिकारी के तौर पर की गई है। प्रियंका निरंजन भी साल 2013 बैच की आईएएस हैं। वह भी लगातार चौथी बार जिलाधिकारी बनी हैं। इससे पहले वह जालौन, बस्ती और मिर्जापुर की डीएम रह चुकी हैं। फिलहाल उनका ट्रांसफर मिर्जापुर से गोंडा के जिलाधिकारी के रूप में हुआ है।
मनीष कुमार वर्मा 2011 बैच के आईएएस हैं और लगातार चौथी बार जिलाधिकारी बने हैं। वह इससे पहले कौशांबी, जौनपुर, गौतमबुद्ध नगर के डीएम रह चुके हैं। उनकी नई तैनाती प्रयागराज में हुई है। दीपक मीणा भी 2011 बैच के आईएएस हैं। वह लगातार पांचवीं बार डीएम बने हैं। हाल ही में उनकी तैनाती गोरखपुर जिलाधिकारी के तौर पर हुई है। सबसे पहले वह श्रावस्ती में डीएम बने फिर सिद्धार्थनगर, मेरठ और गाजियाबाद में इसी पद पर कार्यरत रहे।
मेधा रूपम साल 2014 बैच की आईएएस हैं। वह लगातार तीसरी बार जिलाधिकारी बनी हैं। इससे पहले वह हापुड़ और कासगंज की डीएम रह चुकी हैं। उन्हें इस ट्रांसफर लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाया गया है। इनके अलावा प्रणय सिंह कासगंज के डीएम बने हैं, कपिल सिंह कानपुर देहात के, अक्षय त्रिपाठी बहराइच के डीएम बने हैं, अमनदीप डुली डीएम ललितपुर और पवन गंगवार मिर्जापुर के डीएम बने हैं।