Trending

स्कूल बस पलटी, शिक्षक की मौत 36 बच्चे घायल

जैसलमेर। जैसलमेर के भैंसड़ा गांव के पास बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस बुधवार सुबह पलट गई। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई, वहीं छत्तीस बच्चे घायल हो गए। हादसा पोकरण (जैसलमेर) के भैंसड़ा गांव का है जहां ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल है।

पोकरण में साकड़ा थाना पुलिस के एएसआई खुशालचंद ने बताया कि बुधवार सुबह करीब आठ बजे बच्चों को उनके घर से लेकर बस से स्कूल जा रही थी। ड्राइवर ने स्कूल बस में सीट से ज्यादा बच्चों को बैठा रखा था। रास्ते में स्कूल से करीब दो किमी पहले बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से उतर गई तथा सड़क किनारे गीली मिट्टी होने से बस पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़े। सूचना पर सांकड़ा थाना पुलिस के एएसआई खुशालचंद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों के सिर, हाथ और मुंह से खून निकलने लगा। पुलिस बच्चों को पोकरण हॉस्पिटल लेकर गई और परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे।

पोकरण हॉस्पिटल से ग्यारह बच्चों को गंभीर हालत में जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वहीं 25 बच्चों का उपचार पोकरण हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में घायल बस ड्राइवर जीवराज सिंह (23) और स्टूडेंट चंचल (6), मनीषा (4), जीवराज (10), पूनम (8), देवीसिंह (8), मांगू सिंह (6), मोती सिंह (8), स्वरूप कंवर (10), धन सिंह (11), दिलीप सिंह (11), जीतू कंवर (6), आवड़ सिंह (7), खेत सिंह (9), सोना (9), प्रेम सिंह (6), जसू कंवर (8), जितेंद्र सिंह (6), गुलाब सिंह (10), रावल सिंह (5), वसुंधरा (10), लीला (7), विरेंद्र सिंह (7), जीतू सिंह (7), किरण कंवर (8), भोम सिंह (9) का पोकरण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर घायल स्टूडेंट पृथ्वी सिंह (4), विमला (10), अंजू कंवर (4), जस्सू पुत्र बाबू सिंह (10), वर्षा कंवर (12), जमना कंवर (11), आमु सिंह (11), जस्स कंवर (11), हंसू कंवर (4), लक्ष्यराज (4) और हैप्पी (12) को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कछवाह ने बताया कि हादसे में बस शिक्षक विक्रम सिंह (21) की मौत हो गई है। तीन बच्चों के हाथ-पैर और एक बच्चे के मुंह पर फ्रैक्चर है। हादसे में बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button