नैनीताल। पर्यटन नगरी में एक पर्यटक दो लोगों से 37 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर रफूचक्कर हो गया। तल्लीताल स्थित एक मोबाइल की दुकान पर एक युवक मोबाइल खरीदने पहुंचा। इस दौरान उसने 13,500 रुपये का एक मोबाइल पसंद किया लेकिन चालाकी से अपने पास रुपये न होने की बात कहते हुए मल्लीताल गाड़ी पड़ाव के पास स्थित एक होटल में कार्यरत युवक का नाम और पता बताया तथा उससे बात कराकर मोबाइल का बिल भी उसी युवक के नाम पर कटा दिया और दुकानदार से पैसे होटल से ले जाने को कहा।
दुकानदार जब अगली शाम मोबाइल के पैसे लेने होटल पहुंचा तो वहां पर्यटक तो नहीं मिला, अलबत्ता उसकी बात पर होटल कर्मी युवक भी हक्का-बक्का रह गया। होटल कर्मी युवक का कहना था कि पर्यटक उससे भी झांसा देकर नकद 24 हजार रुपये ले गया है। इसके बाद दोनों ने उन्हें बेवकूफ बनाने वाले पर्यटक का पता लगाने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। ऐसे में ठगी का शिकार होने का अहसास होने पर दोनों ने आरोपित पर्यटक के आधार कार्ड के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।