मेरठ। मेरठ में सपा नेता ने पांच लाख के इनामी फरार बदमाश बदन सिंह बद्दो से जान का खतरा बताया है। मंगलवार को सपा नेता ने एसएसपी से अपनी और परिजनों की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
शास्त्रीनगर निवासी सपा नेता अभिषेक सोम मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को शिकायती पत्र देकर पुलिस हिरासत से फरार पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो से जान का खतरा बताया। सपा नेता ने कहा कि बद्दो फेसबुक पर सक्रिय है और उसके संबंध एक बड़े गैंग से है। वह कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। चार साल पहले पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद भी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इसकी शिकायत प्रमुख सचिव गृह से भी की गई है, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बद्दो के मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इसी कारण बद्दो उनसे और उनके परिजनों से रंजिश रखता है। उसने संजीव जीवा की भी हत्या कराई है। बद्दो देश में ही है और अपनी लोकेशन बदल रहा है। कुछ दिन पहले उसकी लोकेशन उत्तराखंड में भी मिली थी। इसे बाद भी कुख्यात की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। सपा नेता हे एसएसपी से अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।