वर्तमान में संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, जिसमें एक दिन पहले यानी 18 दिसंबर को ही बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया है। इस निलंबन के खिलाफ मंगलवार 19 दिसंबर को विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया है। विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास ही सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की है। लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा भी किया है।