Trending

शरीर के खून और नर्व सेल को स्वस्थ रखता हैं मोरिंगा

अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है तो शरीर में कमजोरी होने लगती है। जिस वजह से शरीर भी सूखने लगता है। शरीर भी दुबला-पतला नजर आने लगता है। अगर आपको भी कभी-कभी कमजोरी महसूस होती है तो विटामिन बी12 की कमी हो सकती है। कैसे विटामिन बी12 की कमी को दूर करें।

जब शरीर में पोषण की कमी हो तो शरीर कमजोर होने लगता है। स्वस्थ रहने के लिए शरीर बेहतर डाइट का होना भी जरुरी है। अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है तो शरीर में कमजोरी होने लगती है। जिस वजह से शरीर भी सूखने लगता है। शरीर भी दुबला-पतला नजर आने लगता है। ऐसे में आप विटामिन बी12 की कमी दूर करने के लिए सहजन की पत्तियों का सेवन कर सकते हैं। दरअसल, विटामिन बी12 शरीर का विकास और इसे स्वस्थ बनाए रखने में काफी मुख्य भूमिका निभाता है। इतना ही नहीं, यह शरीर के खून और नर्व सेल को स्वस्थ रखने में मदद करता है। 

मोरिंगा की पत्तियों का सेवन करें

जब शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है तो कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती है। विटामिन बी12 की कमी को दूर करने के लिए आप सहजन की पत्तियां खा सकते हैं। गौरतलब है कि मोरिंगा की फलियां, फूल और पत्ते सभी खाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इसकी पत्तियां विटामिन-बी12 से भरपूर होती हैं।

इस तरह से करें सेवन

दरअसल, मोरिंगा में विटामिन- ए, बी2, बी6, बी12, सी, डी और ई जैसे पोषक तत्व होते हैं। आपको बता हैं कि विटामिन बी12 की कमी को कैस दूर करें और किस तरह से सहजन की पत्तियों का सेवन करें। अगर आप भी शरीर की कमजोरी दूर करना चाहते हैं तो आप इसका जूस पी सकते हैं या फिर इसकी सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं। आप इसका सैंडविच भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं, आप सलाद, सूप या फिर सैंडविच में भी आप इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button