Trending

विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा की मूर्ति का भाला बदला, फैल गई चोरी की खबर

मेरठ। स्पोर्ट्स सिटी मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे पर लगी विश्व एवं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी होने की खबर फैल गई। इससे पूरी सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया, जबकि मेरठ विकास प्राधिकरण ने नकली की जगह असली भाला बदला था। इसका पता चलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

मेरठ विकास प्राधिकरण ने मेरठ शहर में हापुड़ अड्डे पर विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा की मूर्ति लगाई थी। यह सब स्पोर्ट्स सिटी का प्रमोशन करने के लिए किया गया। इसी तरह से दिल्ली रोड पर फुटबाल चौक पर भी स्पोर्ट्स सिटी का प्रमोशन किया गया। सोमवार की देर रात नीरज चोपड़ा की मूर्ति से भाला चोरी होने की खबर फैल गई। इसके बाद मेरठ पुलिस सक्रिय हो गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाने लगी। मंगलवार को इसका पता चलते ही लोग भी नीरज चोपड़ा की मूर्ति को देखने के लिए जुटने लगे। मेरठ विकास प्राधिकरण ने भाला चोरी होने का समाचार मिलते ही अपना पक्ष स्पष्ट किया कि भाला चोरी नहीं हुआ है, बल्कि उसे बदला गया है। दरअसल जिला उद्योग बंधु की बैठक में कुछ लोगों ने नकली भाले को लेकर आपत्ति की थी। इसके बाद नीरज चोपड़ा की मूर्ति के हाथों में असली भाला लगाया गया। मेडा के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मौका-मुआयना किया। मेडा के अवर अभियंता अभियंत्रण खंड पवन भारद्वाज के अनुसार, अब नीरज चोपड़ा की मूर्ति के हाथों में असली भाला दिया गया है। कोई भाला चोरी नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button