बढ़ती बेरोजगारी,के कारण संसद की सुरक्षा में सेंध

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले सभी 7 आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं और इनसे पूछताछ में हर दिन नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं। लेकिन, इस बीच इस मामले को लेकर देश की राजनीति भी गर्माई हुई है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘सुरक्षा में चूक हुई है। लेकिन, क्यों हुई? देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है। ये मुद्दा पूरे देश में उबल रहा है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। तो, सुरक्षा में चूक जरूर हुई है, लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी है और महंगाई है।’

इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया के साथ हुई इस बातचीत को अपने ट्विटर (एक्स) हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, ‘नौकरियां कहां हैं? युवा हताश हैं। हमें इस मुद्दे पर फोकस करना है, युवाओं को नौकरी देनी है। सुरक्षा चूक जरूर हुई है, मगर इसके पीछे का कारण है देश का सबसे बड़ा मुद्दा- बेरोजगारी।’

आपको बता दें कि संसद हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को सागर शर्मा और मनोरंजन नाम के दो शख्स पब्लिक गैलरी से कूदकर लोकसभा के अंदर पहुंचे और स्मॉक बम जलाते हुए हंगामा किया। वहीं दो अन्य लोगों नीलम और अमोल ने संसद परिसर के सामने कलर बम जलाते हुए नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद इस साजिश के मास्टरमाइंड ललित कुमार झा ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

Related Articles

Back to top button