अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम जमफारा राज्य में में बंदूकधारियों के तीन समूहों ने रविवार सुबह कम से कम 14 लोगों को लाइन में खड़ाकर गोली से भून दिया। इस दौरान 60 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में एक स्थानीय नेता ने सुरक्षा कारणों से पहचान उजागर न करने का आग्रह करते हुए कहा कि तीन समूहों में पहुंचे बंदूकधारियों ने सैन्य अड्डे के अलावा मगामी और कबासा समुदाय पर हमला कर 60 लोगों का अपहरण कर लिया। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।