केरल में कोविड-19 सब वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

केरल में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन-1 का नया मामला सामने आया है। केरल के कुछ हिस्सों में इसके मरीज पाए गए हैं। इसके प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। भारत में कोविड -19 वेरिएंट पर नजर रखने वाली मल्टी-लेबोरेटरी, मल्टी-एजेंसी, अखिल भारतीय नेटवर्क SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG), बताया कि केरल में JN.1 पाया गया है।

केरल में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन-1 का नया मामला सामने आया है। केरल के कुछ हिस्सों में इसके मरीज पाए गए हैं। इसके प्रभाव को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। भारत में कोविड -19 वेरिएंट पर नजर रखने वाली मल्टी-लेबोरेटरी, मल्टी-एजेंसी, अखिल भारतीय नेटवर्क SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG), बताया कि केरल में JN.1 पाया गया है।

INSACOG के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने बताया, ”नवंबर में रिपोर्ट किए गए इस वैरिएंट को अलग कर दिया गया है। यह BA.2.86 का एक सबवेरिएंट है। हमारे पास JN.1 के कुछ मामले हैं।”

उन्होंने कहा, “भारत नजर रख रहा है और यही कारण है कि अब तक किसी के अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना नहीं मिली है।”

Related Articles

Back to top button