इंदौर एयरपोर्ट पर,जाली ई-टिकट से ली एंट्री

इंदौर एयरपोर्ट के गेट पर दो युवकों ने सीआइएसएफ को फर्जी टिकट दिखाकर लिया था प्रवेश।देवी अहिल्या विमानतल पर जाली टिकट से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इनके विरुद्ध जालसाजी करने का मुकदमा भी दर्ज किया है। आरोपितों ने फर्जी ई-टिकट दिखा कर एयरपोर्ट परिसर में दाखिला लिया था। सीआइएसएफ ने दोनों को हिरासत में लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

एरोड्रम टीआइ राजेश साहू के मुताबिक एयरपोर्ट अथोरिटी द्वारा शुक्रवार को लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच कर अभिषेक कनेरिया और उसके साथी के विरुद्ध शनिवार रात एफआइआर दर्ज कर ली। सीआइएसएफ ने पुलिस को बताया कि दोनों युवकों 15 दिसंबर को एयरपोर्ट के गेट नंबर-1 मोबाइल फोन में सुरक्षाकर्मियों को ई-टिकट दिखाया और कहा कि उन्हें इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6-ई 959 से जम्मू कश्मीर जाना है।

सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल में टिकट और आइडी कार्ड देख कर चेकइन एरिया की तरफ जाने दिया। काफी देर तक दोनों युवा एयरपोर्ट परिसर में टहलते रहे। करीब सवा आठ बजे जब निकलने की कोशिश करने लगे तो जवानों को शक हुआ।

जवानों ने इंडिगो के काउंटर पर टिकट की जांच करवाई तो पता चला इस नाम का कोई यात्री जम्मू नहीं जा रहा है। शक के आधार पर दोनों युवकों को सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया और थाने के सुपुर्द कर दिया। एसआइ हरिसिंह मरावी ने जांच की और शनिवार रात मामले में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली।

एयरपोर्ट पर गड़बड़ी के दो मामले में पूर्व से जांच में है। गुरुवार को विनय नगर निवासी जतिन सुखिजा की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज हुआ था। जतिन के बेटे प्रथम का बैग चोरी हुआ था। इसके पूर्व उदयपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में ट्रेनी पायलट के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button