Trending

 इंडोनेशिया के बाली सागर से चिली के क्वेलन तक भूकंप से कांपी धरती

जकार्ता/सेंटियागो। इंडोनेशिया के बाली सागर से चिली के क्वेलन तक भूकंप से धरती कांपी। बाली सागर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। दोनों देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के कारण बाली सागर में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के कारण इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप का केंद्र 6.80 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 116.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 520 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि चिली के क्वेलन में सोमवार देररात भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने आज यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र, 16.56 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 64.4 किमी की गहराई पर स्थित था।

Related Articles

Back to top button